National News / राष्ट्रीय ख़बरे

एलओसी में शहीद हुए फतेहपुर के लाल का शव 5 दिन बाद पहुंचा पैतृक गांव भारतीय सेना एवं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

फतेहपुर :एलओसी में शहीद हुए फतेहपुर के लाल का शव 5 दिन बाद पहुंचा पैतृक गांव भारतीय सेना एवं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

जी हां फतेहपुर जनपद के थाना कोतवाली बिंदकी अंतर्गत नंदापुर गांव में जन्मे वीर त्रिवेद प्रकाश कुपवाड़ा जम्मू कश्मीर के मच्छर सेक्टर एलओसी में कार्यरत थे विश्वस्त सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार त्रिवेदी प्रकाश एलओसी बॉर्डर पर 7 मार्च को शहीद हो गए जिनका शव आज पैतृक गांव खजुहा के पास नंदापुर लाया गया| पुत्र को शहीद देखकर पिता अरुण कुमार तिवारी एवं माता सहित पूरे परिवार में कोहराम मच गया| मौके पर पहुंची केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति राज्य कारागार मंत्री उत्तर प्रदेश जय कुमार सिंह जैकी जिला अधिकारी फतेहपुर अपूर्वा दुबे एवं पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल उप जिलाधिकारी बिंदकी प्रियंका सिंह के साथ थल सेना के जवानों की अगुवाई में दाग द फायर देकर अंतिम संस्कार पैतृक गांव में किया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh