Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए गए नारे ,भारतीय सेना के सम्मान में निकाली गई शौर्य तिरंगा यात्रा

महाराजगंज आजमगढ़ ।जनपद के सगड़ी तहसील अंतर्गत महराजगंज ब्लॉक क्षेत्र के आराजी शंकरपुर पंचायत भवन से भाजपा कार्यकर्ता निरंजन कुमार जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में भारतीय सेना के सम्मान में गुरुवार शाम को शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई । शौर्य तिरंगा यात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । तिरंगा यात्रा आराजी शंकरपुर पंचायत भवन से शुरू होकर आस पास क्षेत्र में पहुंची और लोगों को भारतीय सेना के पराक्रम और शौर्य को लेकर संदेश दिया गया । तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों ने आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद, भारत माता की जय आदि के नारे लगाए । तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों में देशभक्ति का जज्बा और जुनून देखने को मिल रहा था । गुरुवार शाम लगभग 5 :30 पर मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण पाल ने बताया कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद जिस प्रकार भारतीय सेना ने अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादी देश पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जिससे हर एक भारतवासी के लिए भारतीय सेना के प्रति गर्व की बात है । भारतीय सेना की पूरे विश्व में वीरता और पराक्रम एवं शौर्य की गाथा गाई जा रही है । तिरंगा यात्रा में शामिल मुख्य अतिथि कृष्ण पाल 
वरिष्ठ भाजपा नेता हरेंद्र सिंह, भाजपा नेता गुलाब सिंह, रामसागर सिंह, मंडल अध्यक्ष अशोक मौर्य, भोला गुप्ता, गया उपाध्याय,आदि लोग मौजूद रहे।।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh