सपा प्रतिनिधि मंडल ने दो सूत्रिय मांगों से सम्बंधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा
दीदारगंज-आजमगढ़ । समाजवादी पार्टी प्रतिनिधि मंडल नें गुरुवार को जिलाध्यक्ष सपा हवलदार यादव के नेतृत्व में अपनी दो सूत्रिय मांगों से सम्बंधित ज्ञापन एसडीएम मार्टिनगंज को सौप कर माग किया किया कि तहसील क्षेत्र के गोसड़ी गांव निवासी मनोज सिंह पुत्र अमरनाथ सिंह ने गांव स्थित गाटा संख्या 449उधई, सुधई, बुधई पुत्र गण खुरभुर व गाटा संख्या 451मुरली, अच्छेलाल, पन्नालाल, जियालाल, व छोटेलाल पुत्र गण वंशराज का नाम खतौनी में दर्ज है।और कृषि कार्य करते है इन लोगों के द्वारा उगाई गई गेंहू की फसल को मनोज सिंह ने लेखपाल , कानूनगो और प्रशासन की मदद से गुंडई के बल पर उठा ले गए और जिलाधिकारी को सूचना देने के पश्चात प्रशासन ने फसल को जब्त कर लिया इसके बाद लेखपाल, कानूनगो के द्वारा बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के गेंहू की फसल को मनोज सिंह को दे दिया गया। सपा गेंहू को पीड़ितो को दिलाए जानी की एसडीएम से मांग की साथ ही साथ दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। दूसरी मांग यह है कि 23दिसम्बर 23को सुरहन गांव में शबनम राजभर पुत्री जैतून की हुई साजिशन हत्या के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर उचित मुआवजा, मुख्य मंत्री विवेकाधीन कोष से मुआवजा, सरकारी आवास एवम कृषि योग्य भूमि उपलब्ध करानें की बात कही गई थी किन्तु लगभग एक वर्ष बीत जानें के बाद भी प्रशासन द्वारा शबनम राजभर के परिवार को सहायता नही दिलाई गई, जिससे समुदाय में भारी आक्रोश ब्याप्त है।इस बात की सपा घोर निंदा करती है तथा प्रशासन द्वारा किए गए वादे को तत्काल पूरा किए जाने की सपा मांग करती है।इस अवसर पर लालगंज सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, दीदारगंज विधायक कमलाकांत राजभर,जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, राम सिंगार यादव पार्टी कार्य कर्ता तथा पदाधिकारी उपस्थित थे।
Leave a comment