Politics News / राजनीतिक समाचार

वाराणसी में बोले मुख्यमंत्री योगी, कोई माफिया सीना तान कर नहीं चल सकता

CM Yogi In Varanasi : उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव से पहले शनिवार को वाराणसी पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा बयान दिया है। प्रबुद्धजनों से संवाद करने के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पहले से काफी बदलाव हुआ है, कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है, आज कोई अपराधी या माफिया सीना तानकर नहीं चल सकता। आगे कहा कि, कोई भी माफिया किसी नंद किशोर रूंगटा का अपहरण करने का दु:साहस नहीं कर सकता। बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह बयान मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी को सजा सुनाए जाने के बाद आया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में किसी का भी नाम लिए बिना अपराधियों और माफियाओ को संरक्षण देने वालों पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 9वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी को कर्मसाधना स्थली बनाकर इसे नये कलेवर और काया के साथ वैश्विक मंच पर नई पहचान दी है।
बनारस में तेजी से हो रहा विकास
गौरतलब है कि, अभी वाराणसी में जी-20 सम्मेलन आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि काशी में अब तीन गुना या चार गुना नहीं बल्कि कई गुना ज्यादा तेजी से विकास हो रहा है, सड़कों का चौड़ीकरण हो रहा है, साथ ही शहर को चारों ओर से फोर लेन की कनेक्टिविटी भी दी जा रही है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा विश्वनाथ की इस पावन धरा पर मां गंगा की कृपा से परिपूर्ण प्रबुद्धजनों के बीच मैं अपने आप को पाकर हमेशा गौरवान्वित होता हूं। योगी आदित्यनाथ ने आगे बोलते हुए कहा कि दुनिया के हर सनातनी की ये चाहत होती है कि काशी वैश्विक मंच पर नई आभा बिखेरे। उन्होंने कहा कि कैंट से गोदौलिया तक रोपवे बन रहा है। चौड़ी और चमकती हुई सड़कें, स्वच्छता, TFC, कन्वेंशन सेंटर, कैंसर संस्थान के रूप में विकास स्पष्ट दिखाई दे रहा है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh