Re-exam : 12वीं अंग्रेजी की परीक्षा अब 13 अप्रैल को होगी, हेल्पलाइन जारी
प्रयागराज। पेपर लीक होने की वजह से आज 24 जिलों में रद्द की गई यूपी बोर्ड 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा अब 13 अप्रैल को होगी। उस दिन यह परीक्षा दोपहर की बजाए सुबह की पाली में आठ बजे से 11.15 बजे तक आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही बोर्ड की ओर से परीक्षार्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कहा है कि यह ध्यान रखा जा रहा है कि किसी भी परीक्षार्थी को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े। बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों से संयम बनाए रखने की अपील की है। कहा गया है कि यदि किसी छात्र या छात्रा को निरस्त की गई परीक्षा के बारे में किसी प्रकार की जिज्ञासा हो तो इन हेल्पलाइन नंबरों पर सम्पर्क किया जा सकता है। इन नंबरों पर छात्र-छात्राओं की समस्याओं के समाधान का पूरा प्रयास किया जाएगा।
हेल्पलाइन नंबर-
प्रयागराज-18001805310, 18001805312
लखनऊ-18001806607, 18001806608
फैक्स नंबर- 0522 2237607
ट्विटर-@upboardexam2022
वाट्सएप-8840850347
फेसबुक-Upboard Exam
ईमेल- upboardexam2022@gmail.com
Leave a comment