Education world / शिक्षा जगत

ज्योतिका ने पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल पाकर क्षेत्र का किया नाम रोशन

अम्बेडकर नगर जिले के तहसील क्षेत्र आलापुर के पूर्वांचल की एक और मेधावी प्रतिभा ज्योतिका पाण्डेय ने अपनी योग्यता के बल पर पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल लाकर अम्बेडकरनगर का नाम रोशन किया है।  आपको बता दे कि थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम घुघुलपट्टी निवासी ज्योतिका पाण्डेय को पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल दिया जाएगा ।   शिबली नेशनल कालेज आजमगढ़ से  यमयससी रसायन की छात्रा ज्योतिका पाण्डेय ने यूनिवर्सिटी टॉप किया है और होनहार बिरवान के होत चीकने पात की कहावत चरितार्थ किया है । ज्योतिका पाण्डेय के पिता सतीशचन्द्र पाण्डेय इंटरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य हैं तो माता  सावित्री देवी गृहणी है । तीन भाई बहनों में ज्योतिका दूसरे नम्बर की संतान हैं बड़ी बहन विदेश में है तो छोटा भाई बीटेक कर रहे हैं ।ज्योतिका की इस सफलता पर पूरे क्षेत्र ,घर एवं गाँव में खुशी का माहौल है। ज्योतिका के बड़े पिता अशोक पण्डेय चाचा राजेश पाण्डेय, प्रमोद पाण्डेय, मनोज एवं अनुराग पाण्डेय खुशी जाहिर करते हुए क्षेत्र के गणमान्य लोगों की शुभकामनाएं लेते हुए आभार जताया है । इस मौके पर ज्योतिका पाण्डेय को महामहिम राज्यपाल के हाथों गोल्ड मेडल मिलने पर एमएलसी हीरालाल यादव विधायक त्रिभुवनदत्त पूर्व यमयलसी विशाल वर्मा मनोज यादव जितेन्द्र सिंह वरिष्ठ नेता नुरुल हसन मोआसिफ सिद्दीकी बिट्टू यादव  राजन कन्नौजिया सुनीता सोनकर महेंद्र यादव कंचन यादव अजय कुमार एडवोकेट सपाप्रदेशसचिवयोगेंद्रनाथत्रिपाठी जिला सचिव लालमणि गोंड़ बालगोविंद त्रिपाठी सहित अन्य लोगो ने ज्योतिका को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh