एम्स गोरखपुर में सीनियर रेजिडेंट पदों पर निकली भर्ती, योग्य अभ्यर्थियों सुनहरा मौका
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) गोरखपुर ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती की घोषणा की है। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in पर जाकर Apply कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 144 पदों को भरा जाएगा। आपको बता दें कि आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तिथि 1 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है। यह भर्ती टेन्योर बेसिस पर की जा रही है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों को 1 वर्ष के लिए नियुक्त किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदर्शन के आधार पर यह अवधि 2 वर्ष तक बढ़ाई जा सकती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा में बैठना होगा। रिटेन टेस्ट 80 अंकों का होगा, जबकि इंटरव्यू 20 अंकों का होगा। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार के दौरान दस्तावेजों की जांच भी की जाएगी। और सभी चरणों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
जानें कितनी मिलेगी सैलरी
•इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 7वें पे कमीशन के अनुसार 67,700 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा।
•इसके अलावा, चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे।
आवेदन शुल्क
•इस भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1180 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
•वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क है।
ऐसे करें आवेदन
•इसके लिए उम्मीदवारों को AIIMS Gorakhpur में ऑफलाइन आवेदन करना होगा।
• आवेदन शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा।
• साक्षात्कार की डेट से संबंधित जानकारी जल्द ही एम्स गोरखपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी।
Leave a comment