Education world / शिक्षा जगत
अंबारी की बेटी पीजी जन्तु विज्ञान में पूर्वांचल की बनी टॉपर ।
Jan 31, 2021
3 years ago
10.6K
अंबारी/ आजमगढ़: पूराहादी गांव पूनम यादव पुत्री विरेन्द्र यादव ने एमएससी जन्तु विज्ञान में पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 16 फरवरी को 82वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल दिया जाएगा। पूनम यादव पुत्री विरेन्द्र कुमार यादव राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमुहाई जौनपुर से जन्तु विज्ञान में स्नातकोत्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की है। विश्वविद्यालय द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की गई। 1200 अंक में कुल में 941 प्राप्त किया। पूनम के पिता विरेन्द्र कुमार यादव किसान माता सुशीला यादव गृहणी हैं। पूनम ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता और पिता को दिया है ।।
Tags:
Leave a comment