# CTET में अभ्यार्थियों को साथ लाना होगा स्वास्थ्य होने का प्रमाण पत्र
प्रयागराज : कोविड19 के कारण निर्धारित समय से 6 महीने देरी से 31 जनवरी को होने जा रही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ctet में अभ्यर्थियों को खुद के स्वस्थ होने का घोषणा पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर जाना होगा।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने सभी अभ्यर्थियों के लिए कोविड घोषणा पत्र लाना अनिवार्य किया है। अभ्यार्थियों को इस स्वस्थ्य घोषणा पत्र अपने साथ रखना होगा, जिसमें यह उल्लेख किया गया हो कि, उन्हें जुखाम, बुखार ,सांस लेने में समस्या आदि नहीं है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय पूछे जाने पर स्वास्थ्य घोषणा पत्र दिखाना होगा। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की ओर से सीटीईटी की वैधता जीवन होने के बाद या पहली परीक्षा कराई जा रही है, जिसमें प्रयागराज में 100 केंद्रों पर तकरीबन 69000 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं परीक्षा दो पारियों में 9:30 बजे से 12:00 बजे तक और 2:00 बजे से 4:30 बजे तक होगी सीबीएसई क्षेत्रीय अधिकारी श्वेता अरोड़ा ने बताया कि , कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा कराई जाएगी। एक कमरे में 12 अभ्यर्थी के ही बैठने की व्यवस्था की गई है। केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग के साथ वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था है, बता दें कि इस परीक्षा के लिए 24 जनवरी से 9 मार्च तक पंजीयन कराया गया था जिसका इम्तिहान 31 जनवरी को होगा।
Leave a comment