आज़मगढ़ निवासी अंकिता मिश्रा का सहायक प्रोफेसर (सांख्यिकी) के पद पर हुआ चयन
आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा आयोग द्वारा सहायक प्रोफेसर (सांख्यिकी) पद के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा के जारी परिणाम में आज़मगढ़ निवासी अंकिता मिश्रा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
मूल रूप से आज़मगढ़ के बसिला गाँव की निवासी अंकिता मिश्रा वर्तमान में दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं। उनके पिता श्री अशोक कुमार मिश्र बैंक ऑफ बड़ौदा से सहायक महाप्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हैं तथा उनकी बड़ी बहन मोनिका मिश्रा जौनपुर में जज (पीसीएस-जे) हैं एवं बड़े भाई हिमांशु मिश्र लखनऊ में पंजाब एंड सिंध बैंक में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। सांख्यिकी में एम.एस.सी. एवं नेट-जे आर.एफ. क्वालीफाइड अंकिता मिश्रा की प्रारंभिक शिक्षा आज़मगढ़ के चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में हुई है तथा उन्होंने बी.एस.सी. एवं एम.एस.सी. बी.एच.यू., वाराणसी से किया है। सहायक प्रोफेसर पद पर उनके चयन से उनके परिवार, रिश्तेदार एवं परिचित अत्यंत प्रसन्न हैं। रिश्ते में अंकिता मिश्रा के चाचा देव कान्त पाण्डेय ने बताया कि अंकिता शुरू से ही अत्यंत मेधावी छात्रा रही है ।
Leave a comment