स्पोर्ट्स कॉलेजो में प्रवेश हेतु जारी हुआ दिशानिर्देश, इच्छुक अभ्यर्थी जिला खेल कार्यालय से प्रवेश फॉर्म कर सकते हैं प्राप्त
करंजाकला जौनपुर। उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कॉलेज सोसाइटी लखनऊ के अधीन गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर एवम मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई जनपद इटावा में संचालित है।
उप क्रीड़ा अधिकारी जौनपुर सुनील कुमार ने बताया की इन कॉलेजों में 11 खेलो यथा -क्रिकेट हॉकी, फुटबॉल, वालीबॉल, एथलेटिक्स, जिमनास्टिक, कुश्ती, तैराकी, कबड्डी, जूडो एवं बैडमिंटन खेलों के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। उक्त तीनों कालेजों में सत्र 2022-23 हेतु कक्षा 6 में प्रवेश प्रदान किए जाने के लिए वाराणसी मंडल के खिलाड़ियों के चयन हेतु दिनांक 09-10 मई, 2022 को खेलवार संयुक्त प्रारंभिक चयन परीक्षा का आयोजन डॉo संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा वाराणसी में आयोजित किया जा रहा है। प्रवेश फार्म जिला खेल कार्यालय, इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में कार्यालय अवधि में उपस्थित होकर रुपए 200/- का शुल्क जमा कर प्राप्त कर सकते हैं। खिलाड़ियों की उम्र दिनांक 01.04. 2022 को 9 से 12 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा खिलाड़ियों को जैविक आयु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड प्रारंभिक चयन परीक्षा के समय चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।
Leave a comment