Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नीट की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए युवक का किया गया स्वागत


आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के भैरोपुर दरगाह ग्रामसभा में भागीदारी पार्टी (पी.) के प्रदेश संगठन मंत्री हरिबदन प्रजापति के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले युवक का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। बता दें कि भैरोपुर दरगाह गांव के रहने वाले प्रशांत कुमार प्रजापति पुत्र सीताराम प्रजापति ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की है। प्रशांत पांच बहनो में अकेला भाई है। मीडिया से बातचीत करते हुए प्रशांत प्रजापति ने बताया कि मैं अपनी मेहनत, परिजन और गुरुजनों की मदद से आज यह सफलता हासिल किया हूं। मुझे बहुत ही खुशी हो रही है कि मुझे मेरा मन चाहा कॉलेज मिला है। मेरे माता-पिता ने हमेशा मेरा सपोर्ट किया है। वहीं प्रशांत प्रजापति के पिता सीताराम प्रजापति का कहना है कि मैं सफलता का श्रेय प्रशांत के गुरुजनों को देता हूं। आज मेरे बेटे ने इतनी बड़ी परीक्षा में सफलता हासिल की है। भागीदारी पार्टी के नेता हरिबदन प्रजापति ने प्रशांत का हौसला अपचाई करते हुए कहा कि आप संघर्ष करिए हम लोग हमेशा आपके साथ रहेंगे। स्थानीय ग्राम प्रधान निरंकार प्रजापति ने कहा कि हम लोग हमेशा प्रशांत के साथ हैं। इन्हें जब कभी भी हमारी कोई जरूरत पड़ेगी हम इनके साथ खड़े रहेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष रघुनाथ प्रजापति, विधानसभा अध्यक्ष सोनू प्रजापति, अमरनाथ प्रजापति, सोनू प्रजापति क्षेत्र पंचायत सदस्य बिलारी, बृजेश प्रजापति, सरविन्द प्रजापति पूर्व प्रधान भैंसासुर समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh