भेड़िया के खौफ से गुजरा पूरा रात, रात में आई वन विभाग की टीम और डायल 112
सुईथाकला जौनपुर। सरपतहा थाना क्षेत्र के सुईथाकला ग्राम सभा में बुधवार देर रात आदमखोर भेड़िया होने की सूचना वन विभाग की टीम और डायल 112को मिला मौके पर पहुंची टीमों ने निरीक्षण किया और सभी लोगो को अलर्ट रहने की हिदायत दी।
न्यूज एजेंसी जीजीएस न्यूज़ 24 को मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि ,पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर एलर्ट किया है और कहा कि अगर आदमखोर भेड़िया दुबार दिखाई पड़े तो तुरन्त सूचना दे और सभी लोग सावधान, सजग रहें, साथ में बिना आप सभी के सहयोग से आदमखोर भेड़िया को पकड़ना न मुमकिन है।
स्थानीय निवासी सत्यम मौर्य ने बताया कि पूरा रात भेड़िया के भय में गुजारना पड़ा , तीन लोगों पर अटैक किया और तब से पूरा क्षेत्र अलर्ट हो गया है, उस आदमखोर भेड़िया को कल रात 9और 10बजे रात के बीच डबल नहर के पास के क्षेत्र में रह रहे लोगों के निवास स्थल के करीब में झाड़ियों में जाते देखा गया।
इसके बाद भेड़िया भय बना रहा।
पूछ ताछ के आधार पर आज १३ सितम्बर की ताज़ा रिपोर्ट से पता चला कि , अधिकांश ग्रामीण उस जानवर को पागल सियार बता रहे हैं, वही कुछ लोग भेड़िया, लेकिन तब से अभी तक दुबारा आदमखोर भेड़िया/पागल सियार दिखाई नहीं दिया हैं जिन जिन पर हमला उसने किया सभी स्वास्थ्य हैं , सिर्फ़ नाखूनों का हमला किया था । हालाकि ग्रामीण पूरी तरह से सजग हैं, वही वन विभाग भी अलर्ट हैं।
Leave a comment