Religion and Culture / धर्म और संस्कार

बाबा भोले भंडारी के झाँकी में डटी रही प्रशासन

बिलरियागंज/आजमगढ़ कल साम लगभग एक शिव झांकी निकाली गई जिसमें क्षेत्र के तमाम पदाधिकारी व थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह व चेयरमैन विरेन्द्र विश्वकर्मा अरबिन्द गुप्ता संदीप चौरसिया, श्रवण जायसवाल आदि ने एक शिव झांकी निकाली और उसे कस्बे के नया चौक पुराना चौक खास बाजार कासिमगंज सहाबुद्दीन पुर स्थिति शिव मंदिर से झांकी वापसी शिव नगर , थाना रोड होते हुए शिव मंदिर नया चौक पर समाप्त हो गई और कई सैकडो लोगों को भोजन कराया उसके बाद धार्मिक गाने पर राधा कृष्ण बने कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कला दिखा कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया जो क्षेत्र में चर्चा बना हुआ है


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh