Religion and Culture / धर्म और संस्कार
भोले की बारात वाली झाँकी ने थिरकने को किया मजबूर
Mar 12, 2021
4 years ago
30.6K
बिलरियागंज/ आजमगढ़,, स्थानीय थाना बिलरियागंज में साम सात बजे शिव बारात की एक झांकी निकाली गई जिसमें बाजार के संदीप चौरसिया अमित सोनकर आदि ने व्यवस्था संभालने का कार्य किया वहीं पुलिस मौके पर मौजूद रही और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई लोगों ने भक्ति गीत गाते हुए सहाबुद्दीन पुर तक गये और नाचते गाते हुए नया चौक पर पहुंचे जिसमें अरबिन्द गुप्ता बन्टी राय आदि मौके पर उपस्थित रहे पुलिस में हिर्दयान्द पाठक आदि कांस्टेबल मौके पर उपस्थित रहे और शान्ति पुर्व शिव झांकी निकाली गई और सर्। सम्पत्ति के साथ लोगों को प्रसाद ग्रहण कराया गया और लोगों ने शिव शंकर जी के जैयकारे लगाये यह झांकी नया चौक अयुब नगर कासिमगंज पटवध सरैया स्थित मानपुर मे दर्शन पूजन अर्चन किया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा







































Leave a comment