अज्ञात स्कार्पियो की चपेट में आने से मौके पर हुई मौत : अतरौलिया
अतरौलिया ।तेज़ रफ़्तार अज्ञात स्कार्पियो के चपेट में आने से पत्नी की हुई मौत पति गम्भीर रूप से घायल। बता दें कि थाना क्षेत्र के रामपुर खास, गोविंदपुर निवासी सभाजीत निषाद अपने ससुराल वैश्यपुर से दोपहर 2:30 बजे के करीब पत्नी द्रोपति 40 वर्ष को लेकर साइकिल से अपने घर रामपुर खाश जा रहा था की तेजापुर एनएच 233 पर (पेण्डुक़ा बाबा )स्थान के पास पीछे से लखनऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी, जिससे पति पत्नी दोनों लोग वही गिर गए ।पत्नी को गंभीर चोट आने से मौके पर हुई उसकी मौत हो गई, वही सभाजीत निषाद 50 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया ।अज्ञात स्कार्पियो सवार मौके का फायदा उठा कर हुआ फरार।स्थानीय लोगो द्वारा सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर माखन सिंह,सुल्तान सिंह, कांस्टेबल उमेश सिंह ने शव को कब्जे में लेकर घायल को तत्काल 100 सैया संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया ,जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया ।मौत की सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। द्रोपति की मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया ,मृतका के पास तीन लड़कियां व दो लड़के हैं ।सबसे बड़ी लड़की सीमा 20 वर्ष है जिसकी शादी 17 जून को तय है तथा उससे छोटी सुमन व मुद्रिका है। लड़के मुकेश व अखिलेश सबसे छोटे हैं।















































































Leave a comment