भवन निर्माण सामग्री लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटी , दुर्घटना में वाहन चालक की मौके पर ही मौत
आजमगढ़ के थाना रौनापार के सहबदिया गांव के समीप बुधवार की सुबह भवन निर्माण सामग्री लदी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इस दुर्घटना में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन पर बैठा मजदूर घायल हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
रौनापार थाना क्षेत्र के कांखभार माफी ग्राम निवासी 30 वर्षीय बबलू पुत्र रामकरन ट्रैक्टर चलाता था। बुधवार की सुबह वह का कांखभार बाजार से ट्रैक्टर ट्राली पर भवन निर्माण सामग्री लादकर जोकहरा के रास्ते महुला गढ़वल बांध की ओर जा रहा था। सुबह करीब 9 बजे सहबदिया गांव के समीप स्थित मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में चालक बबलू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 22 वर्षीय मजदूर रोशन पुत्र मुन्ना निवासी कांखभार घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायल का ईलाज स्थानीय अस्पताल पर चल रहा है। हादसे में मृत चालक के घर कोहराम मचा हुआ है।















































































Leave a comment