Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नामांकन के आखिरी दिन कुल 26 लोगो ने किया नामांकन : मऊ

●नामांकन के प्रारम्भ से अबतक कुल 60 प्रत्याशियो ने किया नामांकन
  मऊ : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत आज दिनांक 17 फरवरी,2022 को जनपद मऊ में विधानसभा वार नामांकन पत्रों का विक्रय एवं नामांकन कार्य संपन्न किया गया। विक्रय फार्माे का विवरण विधानसभा वार निम्नवत है-विधानसभा 353 मधुबन में 01, विधानसभा 354 घोसी में 03, विधानसभा 355 मोहम्मदाबाद गोहना (अनुसूचित जाति) में 00, विधानसभा 356 मऊ में कुल 02 नामांकन फार्माे का विक्रय किया गया। इस प्रकार आज सभी विधानसभाओं को मिलाकर कुल 06 फार्म बिके। जनपद मऊ मे विधानसभावार नामांकन का विवरण निम्नवत है-विधानसभा 353 मधुबन में दिनेश मौर्या निर्दल, सुरज निर्दल, मनोज कुमार यादव भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी, रामप्रवेश राष्ट्रीय समाज दल, निलम बहुजन समाज पार्टी (पुनः नामांकन), भरत सिंह विकासशील इन्सान पार्टी (पुनः नामांकन), विधानसभा 354 घोसी में दयाशंकर उर्फ हवाशंकर निर्दल, बदरूनिशा लोग पार्टी, अरविन्द जनता क्रान्ति पार्टी, राष्ट्रवाद, ओमप्रकाश यादव आजाद समाज पार्टी (काशीराम), दीनानाथ विकासशी इन्सान पार्टी, विधानसभा 355 मोहम्मदाबाद गोहना में दीनानाथ निर्दल, मोनू निर्दल, सुमन्त आजाद समाज पार्टी (काशीराम), विधानसभा 356 मऊ में नरेन्द्र सिंह भारत स्वाभिमान पार्टी, विक्रमजीत सिंह आम आदमी पार्टी, शौलेन्द्र सोश्ज्ञलिस्ट यूनिटी सेन्टर आफ इण्डिया, अब्बास अंसारी सुभासपा (पुनः) मु0 इब्राहिम निर्दल, माधवेन्द्र सिंह कांग्रेस (पुनः), परमहंश निर्दल, मोबिन अन्सारी निर्दल, सुरेनद्र नाथ चौहान, रमाकान्त बहुज मुक्ति पार्टी, रामकिशोर जनता क्रान्ति पार्टी (राष्ट्रवाद) इस तरह से कुल 26 प्रत्याशियो ने आज बृहस्पतिवार को अपना पर्चा भरा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh