Latest News / ताज़ातरीन खबरें

चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने समस्त नोडल प्रभारी, रिटर्निंग आफिसर्स एवं क्षेत्राधिकारियों के साथ की बैठक

मऊ, 07 फरवरी,2022 चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने समस्त नोडल प्रभारी, रिटर्निंग आफिसर्स एवं क्षेत्राधिकारियों के साथ की बैठक,विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियो को लेकर जिलाधिकारी अरूण कुमार की अध्यक्षता में समस्त नोडल प्रभारी, रिटर्निग आफिसर्स एवं क्षेत्राधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा समस्त नोडल प्रभारियो से उनको सौपे गये कार्याें की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। कन्ट्रोल रूम प्रभारी से कन्ट्रोल रूम में अबतक प्राप्त शिकायतो एवं उसके निस्तारण के सम्बन्ध में जानकारी लेने के साथ ही कन्ट्रोल रूम की सक्रियता बढ़ाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। आचार संहिता के उलंघन के मामलो की जानकारी लेने के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा इसपर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्राइवेट विल्डिगो पर किसी भी राजनैतिक दल या प्रत्याशी द्वारा चुनाव प्रचार सामग्री का प्रयोग करने के लिए उसके मालिक से सहमति लेना अनिवार्य है और इस प्रचार सामग्री के खर्चे को पार्टी या प्रत्याशी के खर्चे में जोडा जायेगा। धारा 116 (3) के तहत अबतक जिले में कुल पाबन्ध लोगो की संख्या के बारें में जानकारी लेते हुए उन्होने सभी रिटर्निंग आफिसर्स को निर्देश दिया कि प्रति बूथ कम से कम पॉच ऐसे लोगो को अवश्य चिन्हित कर ले जिनसे चुनाव के दौरान गड़बड़ी होने की आशंका हो। उन्होने जनपद में कुल वनरेबुल एवं क्रिटिकल बूथ के बारें में भी जानकारी ली एवं सभी रिटर्निंग आफिसर्स को निर्देश दिये कि इन बूथो का गहनता से जॉच अवश्य कर ले। जिलाधिकारी द्वारा डाक मत पत्रो के बारे में भी जानकारी ली गयी। मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर उन्होने निर्देश दिये कि इसको व्यापक तौर पर चलाया जाये, जहॉ पर 50 प्रतिशत से कम मतदान हुए हों उनको ध्यान में रखकर हस्ताक्षर अभियान, रैली एवं बैठक कर मतदाताओ को जागरूक कर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाये। द्विव्यांग मतदाताओ के सम्बन्ध में उन्होने सम्बन्धित प्रभारी निर्देशित किया कि बूथो पर ट्राईसाइकिल एवं हेल्पर की व्यवस्था अवश्य कर ले, ताकि मतदान हेतु द्विव्यांग व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे़। चुनाव के दौरान कोविड-19 महामारी को लेकर मेडिकल किट की तैयारियो के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मेडिकल किट पर्याप्त मात्रा में तैयार रखें। उन्होनें समस्त रिटर्निंग आफिसर्स को निर्देश दिये कि बूथो पर समस्त भौतिक सुविधाओ की जॉच कर लें, विशेष तौर पर बिजली की व्यवस्था अवश्य ठीक कर ले। उन्होने समस्त विभागाध्यक्षो को निर्देश दिया कि अपने-अपने कर्मचारियो को चुनाव का प्रशिक्षण अवश्य करायें, अगर कोई कार्मिक प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित होता है उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही करे। साथ ही जनपद में नियमित सरकारी कर्मचारी की कमी एवं मण्डलीय पूल से नियमित कर्मचारियों की अनुपलब्धता के कारण मतदान अधिकारी द्वितीय एवं तृतीय के लिए संविदा कर्मियो की भी चुनाव ड्यूटी लगाने की बात कही। उन्होने समस्त विभागाध्यक्षो को निर्देश दिये कि चुनाव से सम्बन्धित चुनाव आयोग के निर्देशों का गहनतापूर्वक अध्ययन कर ले, ताकि अपने-अपने कार्याें को लेकर स्पष्टता रहे एवं चुनाव सम्बन्धित जॉनकारियों से अद्यतन रहें।
  उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, अपर जिलाधिकारी भानू प्रताप सिंह, ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट अजय गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन, समस्त रिटर्निंग आफिसर्स, समस्त नोडल प्रभारी, समस्त क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh