सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी उपनिरीक्षक सच्चनराम को थाने में दी गई विदाई
दीदारगंज-आजमगढ़ : आजमगढ़ जनपद के थाना दीदारगंज में तैनात उपनिरीक्षक सच्चनराम 31 जनवरी 2022 दिन सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए, उनके सेवानिवृत्त होने पर मंगलवार को थाना परिसर में दीदारगंज थाना प्रभारी मदन कुमार गुप्ता व पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी । उनके सेवानिवृत्त होने पर थाना प्रभारी मदन कुमार गुप्ता और चौकी प्रभारी मार्टिनगंज मनीष कुमार उपाध्याय, समेत सभी पुलिसकर्मियों ने उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। उप निरीक्षक के पद पर तैनात रहे सच्चनराम की विदाई के दौरान थाना परिसर में लोगों की आंखें नम हो गई कि पुलिस विभाग में एक अच्छे व जुझारू व्यक्ति ने अपना पूरा कार्यकाल न्यायोचित ढंग से पूरा किया, जिसके चलते युवा पुलिसकर्मियों को उनके मार्गदर्शन से काफी दिशा निर्देश भी मिलते रहे। इस मौके पर उपनिरीक्षक अवधेश कुमार त्रिपाठी, अरविंद यादव, राजेश चौधरी, जगदीश विश्वकर्मा, हेड कांस्टेबल महेश सिंह, संजय कुमार मौर्य, संदीप यादव, मुकेश गिरी, सहित समस्त पुलिसकर्मी व क्षेत्र के लोग मौजूद रहे ।















































































Leave a comment