एम एल सी चुनाव इन सात सीटों पर भाजपा की जीत पक्की-सपा के 4 उम्मीदवारों ने मतदान से पहले छोड़ा मैदान
लखनऊ। स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी की 36 में से सात सीटों पर भाजपा की जीत पक्की हो गई है। इसकी आधिकारिक घोषणा आज को होगी। इन सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित होंगे। बुधवार को समाजवादी पार्टी के चार उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसके चलते मिर्जापुर, हरदोई और बदायूं की सीट पर भाजपा का कब्जा तय हो गया। इन सीटों पर भाजपा के अलावा और कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं बचा है। समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर से रमेश सिंह यादव, हरदोई से रजीउद्यीन और बदायूं से सनोद शाक्य को अपना उम्मीदवार बनाया था। वहीं गाजीपुर से भी सपा उम्मीदवार भोलानाथ शुक्ला ने अपना नाम वापस ले लिया जिससे भाजपा उम्मीदवार की राह आसान हो गई। गाजीपुर में अब भाजपा उम्मीदवार विशाल सिंह चंचल के अलावा निर्दल उम्मीदवार मदन सिंह ही मैदान में बचे हैं।
उधर, अलीगढ़ में सपा उम्मीदवार जसवंत सिंह यादव का पर्चा खारिज हो गया जिससे भाजपा उम्मीदवार ऋषिपाल का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया। इससे पहले 22 मार्च का नामांकन पत्रों की जांच में एटा-मैनपुरी-मथुरा की दो सीटों और बुलंदशहर की एक सीट पर सपा के उम्मीदवार का पर्चा निरस्त हो गया था, जिसके चलते भाजपा उम्मीदवारों का इन तीनों सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया था। इसकी आधिकारिक घोषणा गुरूवार को की जाएगी। कुल सात सीटें ऐसी हैं जहां चुनाव नहीं होगा। गुरूवार को नाम वापसी का अंतिम दिन है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कुछ और प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं।
इनका निर्विरोध निर्वाचन तय
एटा-मैनपुरी-मथुरा-1 - आशीष यादव
एटा-मैनपुरी-मथुरा-1 - ओम प्रकाश सिंह
बुलंदशहर- नरेंद्र भाटी
अलीगढ़- ऋषिपाल
हरदोई- अशोक अग्रवाल
मिर्जापुर- श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह
बदायूं- वागीश पाठक
Leave a comment