आजाद पार्टी ने जनसमस्या को लेकर एसडीएम को सौपा 23 सूत्रीय ज्ञापन,बैठक में घोषित किये समर्थित जिला पंचायत सदस्य उमीदवार : सुलतानपुर
सुलतानपुर। आजाद पार्टी ने कादीपुर चांदा रोड स्थित बझउआं मोड़ के पास जहां जिलाध्यक्ष प्रदीप दूबे के संयोजन में पार्टी की बैठक आयोजित की वहीं जनसमस्या को लेकर एसडीएम कादीपुर को राज्यपाल से संबोधित 23 सूत्रीय मांग पत्र ज्ञापन सौपा । बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीशलाल उपाध्याय "गौरीशंकर" ने कहा कि आज सभी बड़ी पार्टियां बड़े उद्योग पतियों को ही फायदा पहुंचा रहीं हैं जबकि 85 प्रतिशत छोटे व माध्यम वर्ग के साथ छल कर उनके वोट से शासन करते हुए अपनी तिजोरियां भर रही हैं । ऐसे में आजाद पार्टी 85 प्रतिशत के हित में लड़ाई लड़ कर उनका हक दिलाएगी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप कुमार मिश्र ने सुलतानपुर से समर्थित जिला पंचायत सदस्य भावी प्रत्याशी वार्ड नं. 7 से प्रदीप दूबे वार्ड नं. 9 से जियालाल गौतम वार्ड नं. 10 से सुल्ले गौतम वार्ड नं. 12 से विनीत कुमार पाण्डेय व वार्ड नं. 13 से प्रमोद मिश्र की पार्टी उमीदवारी घोषित की तथा जिला कमेटी को और मजबूत करते हुए पदाधिकारियों के विस्तार में सुशील दूबे को जिला उपाध्यक्ष, उमेश दूबे को कादीपुर विधानसभा अध्यक्ष, मनीष दूबे को कादीपुर विधानसभा प्रभारी, हरिओम मिश्र को जिला सचिव व मनोज गोस्वमी को कादीपुर विधानसभा महासचिव व जिला प्रवक्ता की भी घोषणा की गई । बैठक पश्चात पार्टी पदाधिकारियों द्वारा जनसमस्या को लेकर राज्यपाल से संबोधित 23 सूत्रीय मांग पत्र ज्ञापन एसडीएम कादीपुर महेन्द्र कुमार को सौपा गया । इस अवसर पर सुमन लता उपाध्याय, मंजू मिश्रा, विजयलक्ष्मी सिहं, अब्दुल रब, शिवसागर, लालजी चौबे महन्तु, दीपक गौड, हरीराम पाण्डेय व आंनद दूबे आदि पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Leave a comment