सपा ने निकाली साईकल यात्रा : अम्बेडकरनगर
अम्बेडकर नगर।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव के निर्देश पर बिड़हर चौराहे से समाजवादी किसान साइकिल यात्रा रवाना की गई इस मौके पर बिड़हर चौराहे से साइकिल रामकोला मंगोलपुर अली चक माडर मऊ हरिया मंसूरगंज बकडा़पुर में समापन किया गया इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक कुंवर अरुण समाजवादी युवजन सभा जिला अध्यक्ष प्रद्युम्न यादव बबलू विधानसभा अध्यक्ष भीम लाल कनौजिया ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बलराम गौतम जिला पंचायत सदस्य अनवर सादात अंसारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजीत यादव अनुसूचित प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जगरनाथ कन्नौजिया समाजवादी युवजन सभा जिला उपाध्यक्ष विनीत श्रीवास्तव हेमंत यादव रवि प्रजापति रजनीकांत यादव विनोद निषाद श्यामदेव यादव सेक्टर अध्यक्ष राजेश यादव अखिलेश यादव पपलू बसंत यादव प्रधान रणजीत यादव राम अजोर यादव विन्देश्वरी यादव गणेश यादव आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे गांव गांव जाकर किसानों के विरोध में किसान विरोधी बिल जो आया है उसके बारे में सभी नौजवानों ने जन जागरण के माध्यम से बताने का काम किया पूर्व विधायक कुंवर अरुण ने बताया कि इस दिन से अनाज दाल तिलहन खाने वाला तेल आलू प्याज जरूरतमंद सामानों को सरकार स्टार्ट करेगी इससे बड़े पूंजीपतियों का लाभ होगा छोटे पूंजीपति आम जनता इससे लाभान्वित नहीं हो पाएगी इस मौके पर समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न यादव ने चौपाल के माध्यम से बताया कि किसी विरोधी कानून से देश में जमीदारी उन्मूलन पर इसे लागू करने की सरकार की मंशा है यह इस देश में पूंजीवाद लाना चाहते हैं किसानों को बस से बदतर हालत पर खड़ा करने की साजिश है
Leave a comment