स्वामी प्रसाद मौर्य की बढ़ी मुश्किलें, धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में केस दर्ज
लखनऊ। अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मौर्य के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि बीते सोमवार को स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा में धार्मिक भावनाओं को भड़काने व आहत करने वाला नारा दिया था, जिसके बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दीन शाह गौरा स्थित महाविद्यालय में कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण व जनसभा के कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां स्वामी प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित करते हुए ’मिले मुलायम कांशीराम हवा में उड़ गए श्रीराम का नारा’ का नारा लगवाया, मौर्य ने कहा मिले मुलायम-कांशीराम, हवा में उड़ गए...’ जिसके बाद सभा में आए लोगों ने ’जय श्रीराम’ कहा। इस नारे को लेकर हिन्दू संगठनों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
Leave a comment