अज्ञात चोरों के कहर से परेशान हुए दुकानदार
अतरौलिया -स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम -वास गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक दर्जी की दुकान का ताला तोड़कर शादी विवाह के लिए सिल कर रखे कीमती कपड़ों पर हाथ साफ कर दिया, जिससे स्थानीय दुकानदारों में दहशत व्याप्त है !
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम -वास गांव निवासी रहीम पुत्र इदरीश की बांसगांव बाजार में दर्जी की दुकान है, उसने शादी विवाह के कपड़े सिल कर ग्राहकों को देने के लिए दुकान में रखा था,रोज की भांति शाम को दुकान बंद कर घर चला गया ।शनिवार की सुबह जब वह दुकान पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा देखकर सन्न रह गया ,अंदर जाकर देखा तो सारे कीमती कपड़े गायब थे ! घटना की खबर सुनकर स्थानीय दुकानदार भी इकट्ठा हो गए तथा लोगों में दहशत व्याप्त हो गई है! दुकानदारों का कथन है कि इसके पूर्व भी एक साथ पांच दुकानों का ताला तोड़कर चोर लाखों के माल पर हाथ साफ कर चुके हैं तथा उनके हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं! पीड़ित की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है! पीड़ित के अनुसार चोरी हुए कीमती कपड़ों की कीमत लगभग 50हज़ार है! स्थानीय दुकानदारों ने चोरों पर अंकुश लगाए जाने हेतु पुलिस प्रशासन से रात्रि में पुलिस ड्यूटी लगाए जाने की मांग की है!क्योंकि ठंड के मौसम में चोर काफी सक्रिय हो जाते है जो नित नए घरों को निशाना बना रहे।
Leave a comment