सिपाही ने पत्नी को जहर का इंजेक्शन देकर उतारा मौत के घाट, कारनामे छुपाने के लिए घटना को दिया था लूट का रूप, पुलिस की जांच में घटना का हुआ खुलासा तीन गिरफ्तार
बरेली। यूपी के बरेली में सिपाही की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सिपाही रवि ने ही अपने दो दोस्तों के साथ तीन तरह के इंजेक्शन देकर पत्नी की हत्या की थी। बिथरी पुलिस ने गुरुवार देर रात तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर सिपाही की पत्नी के जेवर और हत्या में प्रयुक्त इंजेक्शन आदि बरामद कर लिए गए हैं।
नकटिया स्थित पीएसी आठवीं वाहिनी में तैनात रामपुर में थाना मिलक के गांव सियारी निवासी सिपाही रवि 22 फरवरी की दोपहर अपनी पत्नी मीनू को दवा दिलाने के बहाने कार में लेकर निकला था। फिर उसने साथी सिपाही संजय को फोन करके कहा कि फरीदापुर के पीछे यूके लिप्टस के बाग में चार-पांच बदमाश उन्हें मारपीट व लूटपाट कर रहे हैं। संजय पहुंचे तो कार में मीनू का शव मिला और रवि जमीन पर पड़ा था। इस मामले में मीनू के पिता ने रवि व उसके दोस्तों के खिलाफ जहर का इंजेक्शन देकर मीनू की हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस ने सिपाही रवि और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि तीनों ने एक डॉक्टर से सलाह लेने के बाद तीन तरह की दवाओं के इंजेक्शन देकर मीनू की हत्या कर दी। रवि और उसके साथियों ने लूट के दौरान हत्या दिखाने के लिए मीनू के जेवर उतार लिए थे। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उसके जेवर बरामद कर लिए हैं। इसके अलावा हत्या में प्रयुक्त इंजेक्शन की शीशी और सिरिंज भी बरामद हो गई हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।















































































Leave a comment