Crime News / आपराधिक ख़बरे

दूल्हे के मामा से एक लाख दस हजार रुपए छीने, मैरिज हॉल के सामने मोटरसाइकिल सवार ने दिया घटना को अंजाम, थाना प्रभारी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे मुकदमा दर्ज


आजमगढ़। जनपद के थाना तरवां क्षेत्रान्तर्गत आरपीएम मैरिज वाटिका के सामने बीती रात 8:30 बजे करीब बाइक सवार अभियुक्त द्वारा दूल्हे के मामा ओम प्रकाश सिंह से रुपए से भरा बैग छीन लिया गया। बैग में एक लाख दस हजार बताये जा रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात करीब 8:30 बजे एक बारात आरपीएम मैरिज हॉल जा रही थी। दूल्हे के मामा बारात के आगे आगे चल रहे थे इस दौरान एक बाइक सवार युवक आया और उनके हाथ रुपए भरा बैग छीन लिया, बैग में करीब एक लाख दस हजार रुपए बताये जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल तरवां थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया। आसपास के सीसीटीवी कैमरे की निगरानी की गई। जिसमें देखा गया कि एक लड़का अकेले जो मोटरसाइकिल से आया और बैग झपट्टा मार के छीनकर के चला गया। इस मामले में तरह थाने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है सीसीटीवी के आधार पर संदिग्ध युवक की पहचान कर जल्द जल्द से उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh