खेल प्रतियोगिता से बढती है परस्पर एकता-आलोक आर्य : कादीपुर
सुल्तानपुर कादीपुर ।विवेकानंद इण्टर मीडिएट कालेज हरीपुर मेँ लम्बी कूद प्रतियोगिता सम्पन्न बतादें कि,खेल प्रतियोगिता युवाओं के अंदर ना केवल जोश पैदा करती है बल्कि खेल के माध्यम से परस्पर एकता की भावना भी बढ़ती है।यह बातें स्वामी विवेकानंद इण्टर मीडिएट कालेज हरीपुर मेँ अमरीश मिश्र के संयोजकत्व में आयोजित लंबी कूद प्रतियोगिता के अवसर पर मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी आलोक आर्या ने कही। युवाओं को संबोधित करते हुए श्री आर्या ने कहा कि खेल के माध्यम से युवा ना केवल आगे बढ़ते हैं बल्कि परस्पर एकता भी बढ़ती है। युवाओं को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर अमरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि भारत के प्राचीन खेलो में लंबी कूद प्रतियोगिता का विशेष महत्व है, युवाओं को खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए श्री सिंह ने कहा कि एक अच्छा खिलाड़ी ना केवल स्वयं को स्वस्थ रखता है बल्कि उसका अनुसरण करते हुए अन्य युवा साथी भी आगे बढ़ते हैं। कार्यक्रम में प्रतिभागी खिलाड़ियों व उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुईथा कला राकेश तिवारी ने कहा कि खेल भावना युवाओं को सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर लंबी कूद प्रतियोगिता में बिजनौर से आए युगांत शेखर सिंह ने 26 फीट छलांग लगाकर पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर मोतिगरपुर से आए नीरज यादव 24 फीट 7 इंच व जौनपुर के मोहन निषाद 22 फीट रहे। लंबी कूद प्रतियोगिता में अभिषेक तिवारी जौनपुर, संदीप यादव, विकास पांडे, अभिषेक सिंह, अनुराग, सत्यम, अनुज, राजन, मनीष का भी बेहतरीन प्रदर्शन रहा। प्रथम पुरस्कार के रुप में युगांत शेखर सिंह को आयोजक समिति ने साइकिल प्रदान किया। इस अवसर पर प्रबंधक अमरीश मिश्र ने अतिथियों व युवाओं का आभार व्यक्त करते हुए सबका स्वागत किया। कार्यक्रम मेँ इन्द्रापति मिश्रा, विवेकानंद उपाध्याय, प्रधान हरीपुर राजन सिँह, जगदम्बा उपाध्याय, रितेश उपाध्याय, विजयशंकर श्रीवास्तव, आत्माराम मिश्रा, दयाशंकर यादव, दीपेश सिँह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर संत भारती व विजय उपाध्याय ने किया तथा लंबी कूद प्रतियोगिता के रेफरी खेल शिक्षक चिंतामणि मिश्र व पूर्व प्रदेश चैंपियन शेष नारायण झा रहे।
Leave a comment