"खेलों इंडिया खेलो " मशाल रैली
आजमगढ़ 16 मई-- क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी एके पाण्डेय ने अवगत कराया है कि तृतीय खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 का आयोजन 25 मई 2023 से 03 जून, 2023 तक उत्तर प्रदेश के 04 जनपदों लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, वाराणसी, गोरखपुर एवं दिल्ली में किया जा रहा है। उक्त गेम्स के प्रचार प्रसार हेतु खेलो इण्डिया के लोगो, मास्कट, ड्रेस एवं एंथम का अनावरण एवं शुभारम्भ मुख्यमंत्री उ0प्र0 के कर कमलों द्वारा दिनांक 05 मई, 2023 को लखनऊ में किया गया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के चारों दिशाओं में खेलों के प्रचार-प्रसार तथा जागरूकता हेतु मशाल रैली भी रवाना की गयी है। जिसके क्रम में दिनांक 15 मई 2023 को मशाल रैली का आगमन जनपद आजमगढ़ में हुआ।
जनपद में रात्रि विश्राम के उपरान्त आज प्रातः 06ः00 बजे सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में मशाल रैली के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं अनिल कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) आजमगढ़ का स्वागत ए0के0 पाण्डेय, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, द्वारा किया गया। इस अवसर पर खेलो इण्डिया की मशाल रैली में आये हुए सदस्यों प्रिन्स एवं सुभांकर का स्वागत l ए0के0 पाण्डेय, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी द्वारा बैज लगाकर एवं अंगवस्त्रम भेट कर किया गया। इसके बाद विष्णुलाल, जिम्नास्टिक्स प्रशिक्षक की देख-रेख में उनके बच्चों द्वारा जिम्नास्टिक्स खेल का प्रदर्शन किया गया तथा इसके साथ ही योगाभ्यास का प्रदर्शन किया गया।
योगाभ्यास की समाप्ति के उपरान्त मुख्य अतिथि जिलाधिकारी के कर कमलों द्वारा मशाल रैली प्रारम्भ हुई। उक्त मशाल रैली स्पेर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ के मुख्य द्वार से प्रारम्भ होकर पाण्डेय बाजार चौराहा, शिब्ली कालेज से होते हुये पहाड़पुर पुलिस चौकी से मुड़कर वापस स्टेडियम के मुख्य द्वार पर समाप्त हुई।
इस अवसर पर वीरेन्द्र सिंह जिला युवा कल्याण अधिकारी, आजमगढ़, राजनेति सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी (से0नि0), के0एम0 श्रीवास्तव सचिव, जिला हैण्डबाल संघ, लौटू राम, अध्यक्ष, जिला योगासन, आजमगढ़, श्री अशोक गुप्ता, सचिव, जिला योगासन, के साथ ही स्टेडियम के कबड्डी प्रशिक्षक, माया प्रसाद राय, क्रिकेट प्रशिक्षक, श्री भूपेन्द्र वीर सिंह, हाकी प्रशिक्षक, श्री मो0 इरफान, एथलेटिक्स प्रशिक्षक, मिथिलेश यादव, बास्केटाबल प्रशिक्षक, नागेन्द्र, कुश्ती प्रशिक्षक, गोविन्द यादव, फुटबाल प्रशिक्षक, अरविन्द्र कुमार कन्नौजिया, बैडमिन्टन प्रशिक्षक, करन श्रीवास्तव, जिम्नास्टिक्स प्रशिक्षक, एवं कार्यालय के स्टाफ लालचन्द चौहान, अनुपम प्रजापति एवं अबुसैफ सहित काफी संख्या में खिलाड़ी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इसके बाद मशाल रैली प्रचार वाहन के साथ अयोध्या के लिए प्रस्थान की।
-------जि0सू0का0 आजमगढ़-16.05.2023--------
Leave a comment