Sports News / स्पोर्ट्स की खबरें
डिवाइन इंटर स्कूल टूर्नामेंट में लामार्टनियर बनी चैंपियन
Nov 8, 2022
2 years ago
16.7K
लखनऊ। डिवाइन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा चौक स्टेडियम पर आयोजित सेवन -ए -साइड इंटर स्कूल प्रतियोगिता में लामार्टनियर टीम चैंपियन बनी है। लामार्टनियर ने माउंट फोर्ट को 5-1 से हराकर जीत हासिल की।
पहले सेमीफाइनल में माउंट फोर्ट ने तक्षिला अकादेमी को पेनैल्टी शूटआउट में 4- 3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में लामार्टनियर ने डीपीएस एल्डिकोको 1-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट लाइनेल बने, बेस्ट स्कोरर अर्णव, बेस्ट डिफेंडर अरमान अहमद और जोशुआ ने बेस्ट गोलकीपर का किताब अपने नाम किया।
पुरुस्कार वितरण वरिष्ठ खिलाड़ियों द्वारा किया गया। इस दौरान आयोजन सचिव विनय यादव, डीएसए के अध्यक्ष शुभांकर भानु, सचिव अभिषेक मिश्रा समेत भारी संख्या में खिलाड़ी एवं दर्शक मौजूद रहे।
Leave a comment