Sports News / स्पोर्ट्स की खबरें

T20 World Cup 2022:भारत ने नेदरलैंड्स को हराकर 56 रन से जीता मुकाबला

Sport ñews : भारत ने 56 रन से जीता मुकाबला,भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाए. इसके जवाब में नेदरलैंड्स की 20 ओवर बल्लेबाजी की लेकिन नौ विकेट खोकर केवल 123 रन बनाए. भारत की ओर से भुवनेश्वर, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और आर अश्विन ने 2-2 विकेट लिए वहीं शमी ने एक विकेट अपने नाम किया. टीम इंडिया अब टेबल के टॉप पर है

 नीदरलैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाते ही सूर्यकुमार यादव ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में सूर्यकुमार ने धुंआधार अर्धशतक लगाया है. सूर्यकुमार ने अपने रन 200 से अधिक की स्ट्राइक-रेट के साथ बनाए. इस पारी के साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.

सूर्यकुमार एक ही साल में टी20 इंटरनेशनल में 200 से अधिक की स्ट्राइक-रेट के साथ पांच बार 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं. सूर्या ने इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों में 65, इंग्लैंड के खिलाफ 55 गेंदों में 117, हांग कांग के खिलाफ 26 गेंदों में नाबाद 68, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 गेंदों में 61 और नीदरलैंड के खिलाफ 25 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी खेली है.
इस साल सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं सूर्यकुमार

सूर्यकुमार इस साल टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस साल 25 मैचों में 41.28 की औसत के साथ 867 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 184.86 का रहा है. सूर्या इस साल एक शतक और सात अर्धशतक लगा चुके हैं. वह इस साल 52 छक्के लगा चुके हैं और 50 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. सूर्या के बाद पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
रिजवान ने इस साल 19 मैचों में 51.56 की औसत के साथ 825 रन बनाए हैं. रिजवान के बल्ले से इस साल अब तक नौ अर्धशतक निकल चुके हैं. रिजवान ने अपने रन 124.62 की स्ट्राइक-रेट के साथ बनाए हैं.T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में नीदरलैंड्स (Netherlands) के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 39 गेंद पर 53 रन की पारी खेली. उन्होंने इस पारी में तीन छक्के जड़े. इसी के साथ वह टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. उन्होंने यहां पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह को पछाड़ा.

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. केएल राहुल (9) जल्द ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच 73 रन की साझेदारी हुई. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के बीच 8 ओवर में 95 रन की नाबाद पार्टनरशिप हुई. विराट कोहली ने 44 गेंद पर 62 व सूर्यकुमार ने 25 गेंद पर 51 रन जड़े. भारत ने यहां निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 179 रन बनाए.
टी20 वर्ल्ड कप में क्रिस गेल ने जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड विंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 63 छक्के जड़े हैं. यहां दूसरे नंबर पर युवराज सिंह (33) थे, जिन्हें अब रोहित शर्मा (34) ने पछाड़ दिया है. टॉप-5 में आखिरी दो स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और शेन वॉटसन मौजूद हैं.रोहित शर्मा के जमाए हैं T20I में सबसे ज्यादा छक्के
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. रोहित ने 144 टी20 मैचों की 136 पारियों में 181 छक्के जड़े हैं. यहां दूसरे पायदान पर मार्टिन गुप्टिल (173) और तीसरे नंबर पर क्रिस गेल (124) मौजूद हैं. टॉप-5 में आरोन फिंच (122) और इयान मोर्गन (120) का नाम भी शामिल है.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh