Sports News / स्पोर्ट्स की खबरें

IND vs SA: घातक गेंदबाजी के आगे अफ्रीका के बल्लेबाज हुए पस्त इंडिया ने जीती वनडे सीरीज

IND vs SA: शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में हरा दिया है. साउथ अफ्रीका से वनडे मुकाबले में भारत ने शानदार तरीके से जीत हासिल की है और यह जीत एकतरफा रही है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के कारण साउथ अफ्रीका को 99 रन पर ऑल आउट कर दिया. भारत ने इस आसान से लक्ष्य को 19.1 ओवर मे हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. More 🌀read 👇 विज्ञापन 100 रनों के लक्ष्य का पीछा भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को निराश किया. उनके बाद आए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपनी एक और आतिशी पारी खेली. २।  सलामी बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान शिखर धवन और ईशान किशन कुछ कमाल नहीं कर पाए. लेकिन बाद में शुभ्मन गिल ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया और 49 रन बनाकर अर्धशतक से चूक गए. इसके बाद वह आउट हो गए. IND vs SA: साउथ अफ्रीका हुई 99 पर ऑलआउट भारतीय टीम ने शुरुआती मुकाबला हारने के बाद अपनी फॉर्म में वापसी की और लगातार दो मुकाबले जीते और इस तरह उन्होंने वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया. आखिरी और निर्णायक मुकाबले में बारिश ने थोड़ा खलल पैदा किया लेकिन बाद में भारत में साउथ अफ्रीका को पस्त करने में कोई कमी नहीं छोड़ी. ३ साउथ अफ्रीका के आधी टीम 66 रन बनाकर आउट हो चुकी थी. इसके बाद फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव ने आकर बाकी बचे बल्लेबाजों को एक ही झटके में पवेलियन भेज दिया. IND vs SA: कुलदीप यादव ने दिखाया अपना जादू भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के चार बल्लेबाजो को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उन्होंने अपने 4.1 ओवर गेंदबाजी में सिर्फ 18 रन देकर 4 विकेट लिए. ४ विज्ञापन
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का पहला विकेट वाशिंगटन सुंदर ने लिया था. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने जानेमन मलान और रिजा हेंड्रिक्स का विकेट लिया जिसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम दबाव में आ गई. इस दौरान मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद ने दो-दो विकेट लिए. जबकि इन बची खुची टीम को कुलदीप यादव ने चार विकेट लेकर चलता किया.
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का पहला विकेट वाशिंगटन सुंदर ने लिया था. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने जानेमन मलान और रिजा हेंड्रिक्स का विकेट लिया जिसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम दबाव में आ गई. इस दौरान मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद ने दो-दो विकेट लिए. जबकि इन बची खुची टीम को कुलदीप यादव ने चार विकेट लेकर चलता किया.

Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh