Sports News / स्पोर्ट्स की खबरें

India vs Australia 2nd T20 match Playing 11: आज इंडिया हारी तो हाथ से गई IND Vs AUS T20 Series

IND Vs AUS Playing 11: शुक्रवार 23 सितम्बर यानी आज India Vs Australia का दूसरा T-20 मैच होने वाला है. पहला मैच तो टीम इंडिया हार गई थी इसी लिए आज का खेल Team India के लिए निर्णायक होने वाला है. मतलब आज गर Australia से India हारी तो भारी बेज्जती तो होगी कि साथ ही IND Vs AUS T20 Match Series हाथ से निकल जाएगा। वैसे अबतक India Vs Australia के दरमियान टोटल 24 T20 मैच हुए हैं. जिनमे 13 बार भारत को जीत मिली है और 10 बार ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को हराया है जबकि 1 मैच टाई हुआ था. इंडिया को अब Ind Vs AUS T20 Series जीतने के लिए लगातार दो मैच जीनते पड़ेगे और ऑस्ट्रेलिया को सीरीज अपने नाम करने के लिए सिर्फ एक मैच जीतना होगा। कायदे से कहें तो आज मैच करो या मरो वाला है.  रोहित के गेंदबाज 5 साल बीत गए है इंडियन टीम के शेरों ने कंगारू टीम को हार का स्वाद नहीं चखाया है. इससे पहले 2017 में ही T20 International हुआ था जिसमे AUS हारी थी. IND Vs AUS Todays Match Timing: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आज का मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और 7 बजे टॉस होगा IND Vs AUS Todays Match Ground: आज का मैच नागपुर के विधर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा Vidarbha Cricket Stadium Pitch Is Good For: नागपुर के विधर्भ क्रिकेट स्टेडियम की पिच बैटिंग डोमिनेटिंग है क्योंकी ग्राउंड छोटा है इसी लिए यहां अच्छा स्कोर होता है. India Vs Australia Playing 11 Todays Match India Playing 11 Todays Match: केएल राहुल (VC), रोहित शर्मा (C), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक(WC), हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।  Australia Playing 11 Todays Match: एरोन फिंच (कप्तान), जोस इंगलिस, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, एडम जम्पा, पैट कमिंस, जोस हेजलवुड, नॉथन एलिस।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh