New Jersey Of Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को नई जर्सी मिली, यही पहनकर आज खेलेंगे IND Vs AUS T20
New Jersey Of Team India: इंडियन क्रिकेट टीम को नई जर्सी मिल गई है. इस बार भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी में लाइट ब्लू और डार्क दोनों का इस्तेमाल किया है. अबतक इंडियन टीम सिर्फ डार्क ब्यू कलर की जर्सी पहनती थी जबकि 2007 में हुए T20 WC में लाइट ब्लू रंग
की जर्सी का इस्तेमाल हुआ था और इंडिया मैच जीती थी. इसी लिए इस बार भी डार्क नीली जर्सी में लाइट ब्ल्यू के शेड देकर इसे नए तरीके से डिज़ाइन किया गया है।To every cricket fan out there, this one’s for you.
— BCCI (@BCCI) September 18, 2022
Presenting the all new T20 Jersey - One Blue Jersey by @mpl_sport. #HarFanKiJersey#TeamIndia #MPLSports #CricketFandom pic.twitter.com/3VVro2TgTT
BCCI ने इंडियन टीम की नई जर्सी की तस्वीरों को शेयर करते हुए मेल क्रिकट, वीमेन क्रिकट के खिलाडियों को इसे पहने हुए दिखाया है. BCCI ने कहा सभी क्रिकेट फैंस के लिए नई T20 जर्सी। इसका मतलब चाहे महिला क्रिकट टीम हो या मेल टीम सभी एक ही तरह की जर्सी पहनेंगे
Excitement levels 🆙
— BCCI (@BCCI) September 19, 2022
A cracking series awaits 💥#TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/QFb9xCxn28
सितंबर से India Vs Australia T 20 Series शुरू होने वाली है। जो भारत में ही हो रही है. इसी बहाने दोनों टीमों का T 20 World Cup 2022 के लिए वार्मअप हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के बाद India Vs West Indies T 20 Series शुरू हो जाएगी जो 11 अक्टूबर तक जारी रहेगी। दोनों वर्मअप मैच के बाद इंडियन टीम T 20 WC 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएगी IND Vs PAK Next Match: Asia Cup 2022 में इंडिया ने पाकिस्तान को एक बार और पाक ने इंडिया को एक बार हराया, उस हार के कारण ही इंडिया Asia Cup से बाहर हुई. और अब एक बार फिर से T-20 WC में दोनों टीमें आपस में टकराने वाली हैं. India Vs Pakistan T20 WC का पहला मैच 23 अक्टूबर को होगा
Leave a comment