Sports News / स्पोर्ट्स की खबरें

पूनम गुप्ता को चुना गया भारतीय महिला कैनवस क्रिकेट टीम का कप्तान-11 जून से नेपाल में होगी प्रतियोगिता

प्रयागराज। नेपाल के पोखरा स्थित रंगशाला स्टेडियम में 11 से 13 जून के बीच आयोजित प्रथम अंतरराष्ट्रीय टीचर्स गेम्स में संगन नगरी की दो शिक्षिकाएं जलवा बिखेरती नजर आएंगी। नेपाल स्पोर्ट्स यूथ डेवलपमेंट और बेसिक टीचर्स गेम्स उत्तर प्रदेश संयुक्त सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता में शिक्षिका पूनम गुप्ता को भारतीय महिला कैनवस क्रिकेट टीम की कप्तान बनाया गया है। पूनम बेसिक शिक्षा विभाग के संविलयन विद्यालय आरा कला सैदाबाद में सहायक अध्यापिका हैं।
पूनम के अलावा शिक्षिका आशा शर्मा को भी टीम में बतौर खिलाड़ी जगह दी गई है। आशा कंपोजिट स्कूल बरांव करछना में कार्यरत हैं। दोनों खिलाड़ियों के चयन पर अध्यापकों ने खुशी व्यक्त की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है। दारागंज की रहने वाली पूनम गुप्ता ने बताया कि वह मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में 1995 से 2004 तक प्रशिक्षु रही। बाद में टेनिस बाल में अपना कैरियर आगे बढ़ाया। एसोसिएशन में पदाधिकारी की भूमिका से लेकर जिला महिला टीम के गठन की जिम्मेदारी निभाई।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh