खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा : जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर
अम्बेकरनगर 18 जनवरी_खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, यह न केवल हमारे शरीर को फिट रखती है बल्कि वर्तमान में खेल को अच्छे कैरियर के रूप में भी देखा जाता है, उक्त बातें युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अम्बेडकर नगर द्वारा एकलव्य स्टेडियम में आयोजित जनपद स्तरीय ग्रामीण युवक/युवती खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कहा।
विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सही प्रशिक्षण के बिना खेल में ऊँचाई पर पहुँच पाना आसान नहीं है हमारे देश में ख़ासकर यह देखा जाता है कि अधिकतर युवा एथलीट हैं परंतु बहुत कम ही कामयाब हो पाते है। इन प्रतिभाओं को उभारने में ऐसे आयोजनों की बड़ी ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
उद्घाटन सत्र की कड़ी में जिलाधिकारी महोदय द्वारा ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया गया। हर्षोल्लास के इस वातावरण में जिलाधिकारी द्वारा गुब्बारा उड़ाकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई भी किया गया।
तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा द्वारा मार्चपास्ट की सलामी ली गयी।
इससे पूर्व अतिथियों को जिला युवा कल्याण अधिकारी अखण्ड प्रताप द्वारा अतिथियों को बुके एवं अंगवस्त्र तथा यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता द्वारा बैज लगाकर व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के संयोजनकर्ता जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0के0चौरसिया ने ग्रामीण प्रतिभाओं की सराहना किया। इस अवसर पर प्रदर्शन खेल के रूप मंगेश मन व रजत मौर्य के नेतृत्व में ताईक्वांडो के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर उपस्थित अतिथियों को दांतो तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया।
आज सम्पन्न हुए कार्यक्रम एवं विजयी प्रतिभागी-
1-800 मीटर दौड़ बालक वर्ग (विकास वर्मा प्रथम जहांगीरगंज, विवेक कुमार सिंह द्वितीय अकबरपुर, फूलचंद तृतीय अकबरपुर)
2-400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग (ओजस्वी राज प्रथम जलालपुर, अंजली द्वितीय अकबरपुर, कामिनी पांडेय तृतीय टाण्डा)
3-गोला क्षेपण ( जितेंद्र मौर्य प्रथम अकबरपुर, हरीश यादव जहांगीरगंज, अहमर बेग तृतीय टाण्डा)
4-कबड्डी में बालिका वर्ग में फाइनल खेल कटेहरी व टाण्डा के मध्य हुआ जिसमें 13 अंको के साथ टाण्डा विजेता रही।
इसके अलावा बॉलीबाल, कबड्डी ब्लाक वर्ग, ऊंची व लम्बी कूद, 400 मीटर बालक वर्ग दौड़ तथा 3000 मीटर दौड़ का आयोजन हुआ जिसका परिणाम आना शेष है।
निर्णायक की भूमिका मोहम्मद हसन, सुरेंद्र यादव, रामकेश मौर्य, गंगाराम यादव, राधेश्याम वर्मा, अमितेश सिंह ने निभाई।
पंजीकरण प्रभारी के रूप में सुरेन्द्र वर्मा जिनके साथ संजय वर्मा उपस्थित रहकर सभी प्रतिभागियों का यथोचित सहयोग किया गया।
कार्यक्रम का संचालन तारकेश्वर मिश्र 'जिज्ञासु' द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शशांक सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी शेषदेव पांडेय, जिला खेल अधिकारी नीरज मिश्र एवं पूर्व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अमरनाथ सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वीरेंद्र सिंह, सुरेशचन्द्र गुप्ता, पन्तलाल, सूर्यनाथ, प्रवीण वर्मा, दिलीप, सुमेधा गुप्ता आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Leave a comment