पूर्वांचल विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम में केशव सिंह का चयन-खुशी की लहर : आजमगढ़
आजमगढ़। जिले के जमालपुर बाजबहादुर के रहने वाले संजय सिंह के पुत्र केशव सिंह का चयन वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्व विद्यालय क्रिकेट टीम में हुआ है, जो की ओडिशा प्रदेश के कलिंगा यूनिवर्सिटी, भुबनेश्वर में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय क्रिकेट चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करेगी।
सुखदेव पहलवाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट का ककहरा सीखने वाले केशव सिंह गेंदबाजी करते हैं, उन्होंने उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम से खेलते हुए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले अंडर 14 व अंडर 16 क्रिकेट चैम्पियनशिप में भी प्रतिभाग कर चुके हैं।
इनके इस चयन से क्रिकेट खिलाड़ियों व प्रशंसकों में हर्ष व्याप्त है, भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष भाजपा लालगंज ऋषिकांत राय, जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव,रजनीश श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, उमेश विश्वकर्मा सहित क्रिकेट खिलाड़ी अमन श्रीवास्तव, उत्कर्ष सिंह, राहुल श्रीवास्तव ने खुशी जाहिर करते हुए केशव सिंह को बधाई व शुभकामनाएं दिया है।
Leave a comment