मुहम्मदपुर में क्षेत्र पंचायत की बैठक
फरिहा/मुहम्मदपुर ,आजमगढ़।ब्लॉक सभागार मुहम्मदपुर में क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में की गई बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना ,निराश्रित महिला, दिव्यांगजन ,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एवं केंद्रीय वित्त योजना आदि विषयों पर चर्चा की गई बैठक में ब्लाक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा ने सभी ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से कहा कि उनके मान-सम्मान व स्वाभिमान में कहीं कमी आने नहीं देंगे किसी बात की समस्या व कार्य के लिए वह हर स्तर से उनके लिए तैयार हैं लेकिन गांव में कोई गरीबों पात्र व्यक्ति शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से वंचित ना रहे खंड विकास अधिकारी, डॉ आराधना त्रिपाठी ने शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में मुख्य रूप से सीडीपीओ इसरार अहमद, खंड शिक्षा अधिकारी राकेश गुप्ता ,पशु चिकित्सा अधिकारी लालजी यादव, डॉ शाह आलम ,महेंद्र यादव ,जिया लाल यादव, जाहिद खान ,इकबाल उर्फ चुन्नू विजय सरोज ,कमल सिंह ,प्रेमचंद जयसवाल, वीर बहादुर सिंह, अरुण कुमार ,संतोष कुमार ,गुफरान अहमद गिरधारी यादव ,रामचंद्र राम, ग्राम विकास, अधिकारी पवन कुमार बलिराम, रामचंद्र राम ,ऋषिकेश प्रजापति: मोहन सिंह, विशिष्ट राय ,अशोक कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
Leave a comment