योगी सरकार दे रही फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट, जानिए कैसे मिला......
फूलपुर तहसील क्षेत्र के गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी में 6 जनवरी 2022 को उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत छात्राओं में टेबलेट एवं स्मार्टफोन का वितरण किया गया। जिसमें बी ए तृतीय वर्ष की 188 छात्राएं एवं एम ए अंतिम वर्ष की 181 छात्राएं थी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अरुण कांत यादव थे अपरिहार्य कारणों से उनके न आ पाने के कारण उनके प्रतिनिधि रामजी यादव, प्राचार्य यादवेंद्र कुमार एवम तहसीलदार फूलपुर ने छात्राओं में टेबलेट एवं स्मार्टफोन का वितरण किया। टेबलेट एवं स्मार्टफोन पाकर छात्राएं बेहद खुश नजर आ रही थी। और वह इस बात को लेकर बेहद उत्साहित थी कि स्मार्ट फोन और टैबलेट के माध्यम से अपनी पढ़ाई को और बेहतर तरीके से कर सकेंगी । इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों में डा पूजा पल्लवी, डॉ नंदलाल चौरसिया, डा अनिल सिंह यादव, डॉ अनूप पांडेय, डा अरुण प्रताप, डॉ विजय कुमार शुक्ल, डा प्रिया मिश्रा, डा अशोक गुप्ता, डा अरविंद यादव, डा पूजा मौर्य , प्रतिभा छात्राओं में आरती यादव, नैंसी यादव, प्रीति यादव आदि छात्राएं उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन डॉ उदय भान यादव ने किया।
Leave a comment