Education world / शिक्षा जगत
नवोदय के पुरातन छात्रों के सम्मलेन "नवोत्सव" का आगाज 17 नवंबर को
Nov 17, 2024
1 month ago
5.1K
नोएडा, उत्तर प्रदेश ।नवोदय विद्यालय मे अध्ययन कर चुके उत्तर प्रदेश के पुरातन छात्र छात्राओं का राज्य स्तरीय मिलन समारोह 17 नवंबर को ग्रेटर नोयडा के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय मे होगा, जिसका नाम "नवोत्सव" रखा गया है जिसके लिए समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
बताया जाता है की 16 नवंबर को इसी स्थान पर जॉब फेयर का भी आयोजन किया गया था जिसमे नवोदय के जॉब सीकर व कारपोरेट जगत ने हिस्सा लिया।
नवोत्सव मे भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से भी नवोदय के पुरातन छात्र छात्राएं व अध्यापक ग्रेटर नोयडा पहुँच रहे हैँ। गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के छात्रावास मे दूर दराज से आये आगन्तुकों के लिए ठहरने का उत्तम प्रबंध है।
Leave a comment