Education world / शिक्षा जगत

दिल के दौरे के जांच हेतु किट शीघ्र मिलेगीः शेखर आनंद


•इंडस्ट्री एकेडमिया इंटरफेस के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के संगोष्ठी भवन में  सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा इंडस्ट्री एकेडमिया इंटरफेस के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इसके मुख्य वक्ता विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और हीथॉक्स - के प्राइवेट लिमिटेड के को-फाउंडर एवं डायरेक्टर शेखर आनंद रहे। उन्होंने पोस्ट कोविड प्रिवेलेंस ऑफ कार्डियो वैस्कुलर डिजीज एंड रोल ऑफ हार्नेसिंग एनटी - प्रो बीएनपी फॉर प्वाइंट ऑफ केयर टेस्टिंग इन द सीवीडी मैनेजमेंट विषय पर चर्चा की।

उन्होंने दिल के दौरे के पूर्व जांच हेतु किट की उपलब्धता के बारे में कहा कि ये किट शीघ्र ही बाजार में उपलब्ध होगी। उन्होंने एनीमिया की रोकथाम के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो वंदना राय ने कहा कि मेडिकल बायोटेक्नोलोजी के क्षेत्र में अब किट का प्रयोग आसानी से किया जा सकता है व कई प्रकार की बीमारियों की जांच के लिए अब किट बाजार में आसानी से उपलब्ध है। स्वागत भाषण में प्रो प्रदीप कुमार ने कहा कि सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल लगातार ऐसे आयोजन करता रहेगा जिससे छात्रों को इंडस्ट्री के बारे में अधिक नजदीक से सीखने का मौका मिलेगा। संचालन दीप्यामा  के द्वारा किया गया। इस अवसर इस मौके पर डॉ मनीष कुमार गुप्ता,  अभिषेक कन्नौजिया और समस्त विद्यार्थी व सेमिनार समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh