Education world / शिक्षा जगत

धूमधाम से हुआ नौनिहालों का अभिनंदन

जौनपुर।विकासखंड शाहगंज स्थित कंपोजिट विद्यालय सबरहद में नये नामांकित बच्चों का अभिनंदन विद्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री ए आर पी एसोसिएशन उ०प्र एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, शाहगंज प्रशांत मिश्र रहे।

 विद्यालय परिसर फूलों ,गुब्बारों एवं रंगोली द्वारासजकर सभी का मन मोह रहा था। प्रवेश लेने वाले बच्चों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक राज्य पुरस्कार प्राप्त अशोक सोनकर ने तिलक लगाकर स्वागत किया।बताते चले की कम्पोजिट सबरहद कायाकल्प की दृष्टि से जनपद में स्थान रखता है।नवोदय विद्यालय में भी यहाँ से चयन हुआ है।

प्रधानाध्यापक द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम  प्रदान कर किया गया। इसी क्रम में हर कक्षा के मेधावी छात्रों एवं उनके अभिभावकों एवं नवागत शिक्षकों को भी सम्मानित किया‌ गया। बतौर मुख्य अतिथि श्री मिश्र ने कहा  कि नौनिहाल ही देश के भविष्य हैं,  शिक्षा के द्वारा इनका सर्वांगीण विकास सम्भव है। उन्होंने अभिभावकों से विद्यालय परिवार निरंतर जुड़े रहने की अपील की एवं प्रधानाध्यापक के कुशल नेतृत्व सहित विद्यालय परिवार की सराहना की।कार्य क्रम में तबस्सुम, पुष्पा सोनकर, देवेंद्र यादव, कौशल शुक्ल सहित समस्त विद्यालय परिवार एवं अभिभावक उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh