कोटा आवंटन के लिए कराई गई खुली बैठक मे हुई मारपीट के बाद बैठक स्थगित
देवलास/नदवासराय- मऊ । तहसील मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भाटपारा में रिक्त हुई सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का पुनः आवंटन हेतु मंगलवार की दोपहर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा गांव के मंदिर पर खुली बैठक आयोजित की गई। बैठक में समूह की महिलाओं के साथ कुछ लोगों द्वारा दुर्व्यवहार एवं हाथापाई कर मारपीट की गई जिसमें हुल्लस बाबा स्वयं सहायता समूह की दो महिलाएं चोटिल हुई जिसके पश्चात एक तरफ महिलाओं ने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को सूचना दी और दूसरी तरफ कोरम पूरा न होने के अभाव में बैठक स्थगित कर दी गई।तहसील मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के भाटपारा ग्राम पंचायत में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आवंटित कोटा के कोटेदार हीरामणि पांडेय के हुए निधन के पश्चात रिक्त पड़ी दुकान को समूह को आवंटित करने हेतु खुली बैठक आयोजित की गई जिसकी सूचना स्वयं सहायता समूह को लिखित रूप से नहीं दी गई थी। जबकि समूह द्वारा उच्चाअधिकारियों को शिकायती पर देकर लिखित सूचना उपलब्ध कराने की मांग की थी।बावजूद इसके मंगलवार को12बजे दिन में कोटे की दुकान आवंटन हेतु बैठक कराई जा रही थी। पूर्व में स्वयं सहायता समूहों ने जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी सहित मुख्यमंत्री तक को शिकायती पत्र दिया था जिसमें ग्राम पंचायत विकास अधिकारी हरिकेश राम की भूमिका संदिग्ध होने का आरोप लगाया था।हुल्लस बाबा स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष प्रियंका ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश तथा जिलाधिकारी सहित मुख्य विकास अधिकारी को दिए गए सिकायती पत्र में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी हरिकेश राम द्वारा अनुचित लाभ लेकर मनमाने ढंग से उचित दर की दुकान आवंटित कराने की धमकी दिये जाने का आरोप लगाया है। समूह अध्यक्ष प्रियंका ने बताया कि13 दिसंबर 2024 को मुख्य विकास अधिकारी को आवेदन पत्र दिया है परंतु आज तक स्वयं सहायता समूह को कोई लिखित रूप से सूचना नहीं दी और बगैर स्वयं सहायता समूह को सूचित किये बैठक कराई जा रही थी उसने बताया कि सेक्रेटरी से यही पूछा गया कि हम लोगों को कोई सूचना नहीं दिए हैं किसके आदेश से बैठक करा रहे हैं इसी बात को लेकर कुछ लोगों ने हाथापाई कर मारा पीटा है पिड़िता ने स्थानीय कोतवाली में इसकी लिखित तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
Leave a comment