Education world / शिक्षा जगत

BPSC के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन जारी , बिहार बंद के ऐलान , कई राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन मिलना शुरू

 

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के खिलाफ छात्रों का पदर्शन जारी है. बिहार के छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. छात्र लगातार 13 दिसंबर को हुई परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. वहीं आयोग छात्रों की इस मांग को सिरे से खारिज कर रहा है. इसी के चलते सोमवार को यानी 30 दिसंबर को बिहार बंद और चक्का जाम का ऐलान किया गया है. दूसरी तरफ छात्रों के समर्थन में राजनीतिक पार्टियां भी आने लगी हैं. 

रविवार को राजधानी पटना में पुलिस ने प्रदर्शनकाारियों छात्रों पर वाटर कैनन और हल्के बल का भी इस्तेमाल किया था. प्रशासन के इस कदम से छात्रो को बीच और भी गुस्सा बढ़ गया. छात्रों के चक्का जाम और बिहार बंद का माले ने सही बताया है और छात्रों के समर्थन में आ गई हैं. भाकपा – माले 30 दिसंबर को आयोजित होने वाले चक्का जाम का समर्थन करेगी. 
छात्रों या फिर राजनीतिक दलों की तरफ से बिहार बंद को लेकर अभी इस बात का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है कि क्या बंद रहेगा और क्या खुलेगा. हालांकि बिहार में रेल समेत अन्य सार्वजनक परिवहन सेवाओं पर असर देखने को मिल सकता है. प्रदर्शनकारी बड़े स्तर पर बस, रेलवे जैसे ट्रांसपोर्ट सुविधाओं को बाधित कर सकते हैं. इस दौरान अस्पताल और एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh