Latest News / ताज़ातरीन खबरें
नए साल में वाहनों की प्रदूषण जांच होगी महंगी , वाहन स्वामियों को झटका
Dec 28, 2024
14 hours ago
1.2K
लखनऊ।उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी 2025 से प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र (PUC) बनवाने के लिए नई दरें लागू होंगी। दोपहिया वाहनों (पेट्रोल) के लिए शुल्क 65 रुपए, तीन पहिया (पेट्रोल, एलपीजी, सीएनजी) के लिए 85 रुपए, चार पहिया (पेट्रोल, एलपीजी, सीएनजी) के लिए भी 85 रुपए, और डीजल वाहनों के लिए 115 रुपए निर्धारित किए गए हैं।
Leave a comment