बराई गांव से भीषण चोरी,चोरों ने लाखो के गहने और नकदी पार किया, थानागद्दी चौकी क्षेत्र में बढ़ी चोरियां,दहशत में लोग
केराकत जौनपुर। केराकत कोतवाली थाना अंतर्गत थानागद्दी पुलिस चौकी क्षेत्र के बराई गांव में बीती रात भीषण चोरी हो गई। चोरों ने जयहिंद सिंह के घर के चार कमरों का ताला तोड़कर लाखों रूपये के गहने लाख रुपए नकदी उठा ले गए। मकान मालिक की तहरीर पर केराकत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बराई गांव के जयहिंद के अनुसार बीती रात करीब साढ़े दस बजे परिवार के सभी सदस्य भोजन के बाद सो गए। सुबह उठे तो दूसरे तल के चार कमरों का ताला टूटा हुआ था।। कमरे की अलमारी और सूटकेश टूटी हुई थी। सारा सामान बिखरा पड़ा था।
जयहिंद के मुताबिक अलग-अलग कमरों में लाखो रूपये के गहने और नकदी रखा था,चोर सब उठा ले गए।। चोर छत से साड़ी के सहारे उतर कर भाग गए। जय हिन्द प्रताप सिंह ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले ही प्लम्बिग और वायरिंग का काम करने के लिए आये थे। पुलिस ने संदेह के आधार पर प्लंबिंग और वायरिंग करने वालों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
घटना की सूचना पर कोतवाल अवनीश राय, थानागद्दी चौकी प्रभारी विद्यासागर सिंह और फॉरेन्सिक टीम मौके पर पहुंच गई थी। क्षेत्र में इस महीने यह चौथी चोरी की घटना है।पिछले पखवाड़े बीजेपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री रविशंकर प्रसाद के पैतृक घर निहालापुर में 50 हजार रूपये मूल्य के खाद्यान्न की चोरी हो गई थी। पुलिस आज तक चोरों का पता नहीं लगा पाई।
इसके आलावा इसी महीने के आरम्भ में बम्मावन गांव के श्यामजीत सिंह का सबमर्शिबल पम्प चोरी चला गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज ही नहीं किया। इसी गांव में जनार्दन सिंह की कीमती भैंस चोरी हो गई थी। और अब इस घटना से आम जनमानस में में रोष बढ़ गया है। लोग घटनाओं के लिए क्षेत्रीय पुलिस की कार्यशैली को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
Leave a comment