Latest News / ताज़ातरीन खबरें

डा0शशिकांत मिश्र के जन्म दिवस पर विज्ञान व पाक कला का प्रदर्शन

 
दीदारगंज-आजमगढ़ । मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के मोलनापुर अहमद बख्श फुलेश स्थित ओमप्रकाश मिश्र इंटर कालेज में शनिवार को मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक अम्बेडकर नगर ,फुलेश ग्राम  निवासी डा0शशिकांत मिश्र के जन्म दिन के अवसर पर स्कूल के  छात्र छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी  तथा पाक कला का हैरत अंगेज प्रदर्शन कर लोगों को अचम्भित कर दिया।डा0शशिकांत मिश्र नें छात्र छात्राओं द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी में जैस मानव स्वसन तंत्र,हृदय के कार्य ,एन ओ टू , वाटर प्यूरीफिकेशन,रक्त परिसंचरण,पाचन तंत्र ,मानव उत्सर्जन तंत्र,मानव शरीर तंत्र,लिफ्ट,कैनर, चंद्रयान,अम्ल वर्षा ,फ्लावर प्लांट रिप्रोडक्टिव सिस्टम,फोटो सिंस्सेथिस,कार्बन प्यूरीफिकेसन,डी एन ए तथा मुख्य अतिथि का आटोग्राफ आदि का अवलोकन किया तथा उन्हें उनके सफल प्रदर्शन पर बधाईयां दी इसके बाद केक काटा। तत्पश्चात स्टाल यर छात्राओं द्वारा लगाए गए लजीज ब्यंजनों चाट,चाऊमीन, बर्गर,मोमोज ,टिकिया ,समोसा,गाजर हलवा, मोमोज, पानी पूरी, आदि का स्वाद चखा और सराहा। प्रधानाचार्य आलोक शुक्ल ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित  किया ।इस अवसर पर चेयरमैन कृष्ण कांत मिश्र, छोटेलाल चतुर्वेदी,राम चंद्र मिश्र, प्रदुम्न मिश्र, प्रधानाचार्य आलोक शुक्ल ,विजय चौहान,विनीत दुआ, मनीषा मिश्रा, प्रभात तिवारी, सुरेश तिवारी, अमित सिंह, मनीष द्विवेदी आदि लोग उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh