Latest News / ताज़ातरीन खबरें

दरोगा को 10 हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा, मारपीट के मामले में चार्जशीट लगाने के लिए मांगे थे रूपए, एसपी ने किया निलंबित


कानपुर देहात । कानपुर देहात के रूरा थाना में तैनात दरोगा यशपाल सिंह को एंटी करप्शन की टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। टीम ने दरोगा को अकबरपुर थाने में लाकर देर रात तक पूछताछ की गई। एसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया है। रूरा थाना क्षेत्र के अंदाया निवासी सरिता सिंह ने रूरा थाना में तैनात दरोगा यशपाल द्वारा रुपये मांगे जाने की शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन से की थी।
शिकायत पर कानपुर इकाई की टीम सक्रिय हुई। बुधवार को एंटी करप्शन टीम प्रभारी अर्चना शुक्ला के नेतृत्व में निरीक्षक जटाशंकर सिंह, मृत्युंजय कुमार मिश्रा, चतुर सिंह ने जिले के कृषि विभाग व दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के कर्मचारियाें के साथ रूरा थाना पहुंच यशपाल को रंगेहाथ 10 रुपये लेते पकड़ लिया। इसके बाद टीम दरोगा को अकबरपुर थाना ले आई।
यहां पर देर शाम तक उससे पूछताछ चलती रही। टीम प्रभारी ने बताया कि सरिता ने शिकायत की थी। जिसमें बताया था कि मारपीट के एक मामले में कुछ लोगों के नाम निकालने व चार्जशीट लगाने के नाम पर उससे रुपये मांगे जा रहे है। बताया कि बुधवार दोपहर दो बजे के करीब दरोगा यशपाल को रूरा थाना में बने उनके आवास के पास से रुपये लेते हुए पकड़ा गया। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दरोगा रूरा थाना से पहले बारा चौकी में तैनात थे। 24 सितंबर 2024 को उनकी तैनाती रूरा थाना में हुई थी। वह मूल रूप से एटा जिले के जयथरा थाना क्षेत्र के टीकाथर के रहने वाले हैं। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को 10 हजार रुपये लेते हुए पकड़ा है। इस पर दरोगा को निलंबित किया गया है। सीओ अकबरपुर से जांच रिपोर्ट पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh