Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जयमाल लेकर खड़ा रह गया दूल्हा, बाथरूम के बहाने दुल्हन ने कर दिया ऐसा कांड कि सब सकते में आ गये


गोरखपुर। सीतापुर जिले से शादी करने आया दूल्हा जयमाल लेकर खड़ा रह गया और दुल्हन बाथरूम के बहाने गहने लेकर भाग गई। शुक्रवार को खजनी के भरोहिया मंदिर में शादी करने के लिए दूल्हा और दुल्हन पक्ष पहुंचे थे। अचानक दुल्हन के भागने के बाद दूल्हा व उसका परिवार सकते में आ गया। खजनी कस्बे में मोबाइल में दुल्हन का फोटो दिखाकर खोजबीन भी की। सीतापुर जिले तंबौर थाना के गोविंदपुर गांव आए कमलेश कुमार (40) ने बताया कि वे खेती करते हैं। पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। घर परिवार चलाने के लिए किसी समझदार महिला की जरूरत थी। सोच विचार कर दूसरी शादी करने का फैसला किया। सीतापुर में एक बिचौलिये से मुलाकात हुई, उससे समस्या बताई। बिचौलिये ने जल्द शादी कराने का भरोसा दिलाया। कुछ दिनों बाद एक युवती का फोटो दिखाया।
पसंद करने के बाद बातचीत आगे बढ़ी तो बिचौलिये ने खजनी थाना क्षेत्र में स्थित भरोहिया गांव के एश्वरनाथ शिव मंदिर में शादी के लिए तीन जनवरी का दिन तय किया। शादी का दिन तय कर बिचौलिये ने 30 हजार रुपये लिए। कमलेश ने बताया कि शुक्रवार दोपहर के समय तय दिन पर परिवार के साथ खजनी स्थित मंदिर पर शादी करने पहुंचा। मंदिर पर पहले से मौजूद दुल्हन और उसकी मां को सुहाग का लाल जोड़ा, शृंगार के सामान, नई साड़ियां और चढ़ावे के लिए लाए गहने सौंप दिए। शादी के दौरान खर्च करने के लिए नकद रुपये भी दिए। इसके बाद जयमाल का कार्यक्रम शुरू हुआ। इसी दौरान दुल्हन बाथरूम जाने के लिए कहकर वहां से निकली। इसके बाद नहीं लौटी। काफी देर तलाश के बाद पता चला कि दुल्हन के साथ ही उसकी मां भी लापता है। सामान भी वहां नहीं था। इसके बाद बदहवास होकर दुल्हा खजनी कस्बे में दुल्हन की तलाश करने लगा। इस दौरान दूल्हे के साथ उनका बेटा भी था।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh