समाजसेवियों ने नगर में बनाई नेकी की दीवार,किया निःशुल्क कंबल वितरण
जलालपुर अम्बेडकर नगर।सर्दियां शुरू होते ही जरूरत मंद लोगों को कंबल व गर्म कपड़ों की आवश्यकता पड़ने लगी है। बेसहारा, जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने के लिए नेकी की दीवार कार्यक्रम के तहत केयर इंडिया फाउंडेशन अध्यक्ष इशहाक अंसारी और श्री नवदुर्गा कांवरिया अध्यक्ष सोनू गौड़, सहयोग फाउंडेशन अध्यक्ष आशुतोष सिंह के संयोजन में यादव चौराहा पर सोमवार को निःशुल्क कंबल स्वेटर जाकेट वितरित किया गया। शुभारम्भ के पहले मुख्य अतिथि जेलर अखिलेश कुमार और विशिष्ट अतिथि कोतवाल संतोष कुमार सिंह के द्वारा दुर्गा माता की पूजा अर्चना की गई। नेकी की दीवार टीम ने बताया कि आयोजकों ने बताया कि सर्दियां प्रारंभ हो चुकी हैं। ऐसे में जिस किसी व्यक्ति को निःशुल्क कपड़ों और कंबलों की आवश्यकता हो यादव चौराहा पर आयोजित नेकी की दीवार से ले सकता है ।कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने सक्षम लोगों से गरीब बेसहारा और लाचार लोगों की मदद के लिए आगे आने की अपील करते हुए फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर समाजसेवी सप्रिय गोयल,अरूण सिंह,अमित कुमार, डॉ कमर जावेद,भाजपा नगर महामंत्री विकाश निषाद, दुर्गेश अग्रहरि समेत मौजूद रहे।वही कांवरिया संघ अध्यक्ष सोनू गौड़ ने लोगों से नए पुराने कपड़ों के दान की गुजारिश की।उन्होंने यह भी कहा कि समाज के समृद्ध तबके को वंचित लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।
Leave a comment